उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने नवीनीकरण के दौरान साक्षात्कार के विरोध में उतरे अनुदेशक
धामपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने नवीनीकरण के दौरान साक्षात्कार प्रक्रिया का विरोध किया। बीआरसी कार्यालय पर बीईओ का घेराव करते हुए जिला प्रशासन पर शोषण करने का आरोप लगाया। सोमवार शाम तहसील क्षेत्र के अनुदेशक बीआरसी कार्यालय पर एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुदेशकों का नवीनीकरण जून-16 में होना था। इसमें अब बुकलेट के साथ-साथ साक्षात्कार प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जबकि इस प्रक्रिया का अनुदेशक शुरू से ही विरोध करते आ रहे हैं। उनका आरोप है कि इससे उनका मानसिक शोषण करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के स्तर पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बीईओ का घेराव करते हुए चेतावनी दी की जल्द उनकी सुनवाई नहीं की गई तब वह आंदोलन करेंगे। इस दौरान अनु विश्नोई, परवेन्द्र, देवेश, प्रज्ञा, रूपा, गुलनाज परवीन, दीपा, गौतम, पंकज, पूजा, रीनू, सीमा, राजवती, वीना, मिनाक्षी, हिमांशु पाठक, अल्पना शर्मा, रश्मि चौहान आदि मौजूद रहे।