पदोन्नत शिक्षकों को तैनाती न मिलने से प्राशिसं नाराज
सुलतानपुर : पदोन्नति के बावजूद 68 बेसिक शिक्षकों को तैनाती न मिलने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ी नार
सुलतानपुर : पदोन्नति के बावजूद 68 बेसिक शिक्षकों को तैनाती न मिलने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, प्रवक्ता निजाम खान, मंत्री डॉ.एचबी ¨सह आदि के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए केके ¨सह मुलाकात की। शिक्षक नेताओं ने बताया कि जूनियर हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया लंबित है। 68 शिक्षक पदोन्नत हो चुके हैं। उन्हें पदस्थापन का आदेश जारी नहीं हो सका है। प्रोन्नत वेतनमान सूची लंबित है। एमडीएम योजना में ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापकों पर अनियमित तरीके से दबाव बना रहे हैं। एसएमसी के माध्यम से मिड-डे-मील संचालित किए जाने का भी मुद्दा जोरशोर से उठाया गया है। प्रतिनिधिमंडल में आरबी मिश्र, विनोद यादव, काशी तिवारी, जेपी वर्मा आदि मौजूद रहे।