बच्चों की उपस्थिति न बढ़ने पर कठोर कार्रवाई
सिद्धार्थनगर : सभी खंड शिक्षा अधिकारी 31 अगस्त तक सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण निश्शुल्क ड्रेस
सिद्धार्थनगर : सभी खंड शिक्षा अधिकारी 31 अगस्त तक सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण निश्शुल्क ड्रेस का वितरण सुनिश्चित करायें। इस कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।
उक्त चेतावनी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार पाठक ने दी। वह शुक्रवार को बीआरसी जोगिया में आयोजित बीईओ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि ड्रेस की सिलाई बच्चों का नाप लेकर कराया जाना है। नियमानुसार कोटेशन व टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। ड्रेस का वितरण 31 अगस्त तक हर हाल में हो जाना चाहिए। विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करायें अन्यथा जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए वेतन में कटौती भी की जा सकती है। कहा कि प्रत्येक सोमवार को समाजवादी पौष्टिक आहार योजना के तहत बच्चों को फल दिया जाना है और लाभांवित बच्चों की संख्या उसी दिन शाम तक अनिवार्य रुप से जिले पर दिया जाना है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों व अन्य जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए जो परिषदीय विद्यालय बूथ बनाए गए हैं वहां के रैम्प, बिजली, चहारदीवारी, शौचालय, हैंडपंप आदि के सम्बंध में सूचनाएं शीघ्र जमा करायें। बीएसए ने सभी बीईओ का आह्वान किया कि वह परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अपने दायित्व के प्रति सजग रहें। बैठक में बीईओ व्यास देव, सीबी पांडेय, रमेश कुमार, सुयश वर्मा, पीपी राणा, राजेश कुमार, जेबी चौधरी, ज्ञानचंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।