सोनभद्र : प्राथमिक विद्यालय बघोर की महिला शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी गिया
मधुपुर (सोनभद्र) : सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघोर की महिला शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। शिक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राथमिक विद्यालय बघोर की हेडमास्टर संध्या ¨सह पर शनिवार को 11 बजे तब हमला किया गया जब वे बच्चों को पढ़ा रही थीं। बाइक से पहुंचे दो युवकों में एक ने धारदार हथियार से वार किया और फिर उसी बाइक से फरार हो गए। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण ने शिक्षिका को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...