बरेली : रसोइया भर्ती पर घोटाले का साया, वाट्सएप पर मैसेज वायरल होने के बाद दो अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य रसोइया पद के लिए लाखों रुपये रिश्वत देने की बात सामने आई
🔴 दो अभ्यर्थियों ने किया दो-दो लाख रुपये की रिश्वत देने का दावा
-बीएसए ने कहा, जांच होगी, सही पाया जाता है मामला तो निरस्त होगी दोनों की नियुक्ति
जागरण संवाददाता, बरेली : पिछले दिनों कस्तूरबा स्कूलों के लिए हुई रसोइया भर्ती घोटाले में घिरती दिख रही है। वाट्सएप पर मैसेज वायरल होने के बाद दो अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य रसोइया पद के लिए लाखों रुपये रिश्वत देने की बात सामने आई है। बीएसए ने उनकी जांच कराने को कहा है। अगर मामला सिद्ध होता है तो दोनों की नियुक्ति निरस्त की जा सकती है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्य रसोइया के पदों के लिए 28 व 29 जुलाई को साक्षात्कार हुआ था। जो मैसेज वायरल हुआ है उसमें कहा गया है कि दो अभ्यर्थियों ने दो-दो लाख की रिश्वत दी है। उनको पहले से ही पता चल गया है कि उनकी पोस्टिंग किस विद्यालय में होगी। हालांकि साक्षात्कार का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में नाम खुलने वाले दोनों व्यक्तियों को यदि दावा किए जाने वाले स्कूलों में नियुक्ति मिलती है तो यह बात तय है कि नियुक्ति में घोटाला हुआ है। वाट्सएप के मैसेज के अनुसार एक आवेदक बरेली के करगैना तो दूसरी पीलीभीत की है।
नियुक्ति से लेकर प्रमोशन तक में होता है खेल
बेसिक शिक्षा विभाग के खेल किसी से छिपे नहीं है। नियुक्त हो या फिर प्रमोशन, समायोजन हो या फिर कोई योजना, घोटालों का अड्डा है बेसिक शिक्षा विभाग। समायोजन के नाम पर शिक्षकों को जेब ढीली करनी पड़ती है। शनिवार को ही नवाबगंज के एक प्राथमिक विद्यालय में डमी शिक्षक का मामला पकड़ में आया जो अधिकारियों के सह पर ही हो रहा था।
----
वर्जन
रसोइया भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती गई। रिजल्ट लीक होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अगर जो लोग यह कह रहे हैं कि उनका चयन हो गया है और उन्होंने इसके लिए किसी को पैसे दिए हैं तो जांच कराई जाएगी। अगर उनकी नियुक्ति किसी से सांठगांठ से हुई तो नियुक्त निरस्त की जाएगी।
-ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव, बीएसए
📌 बरेली : रसोइया भर्ती पर घोटाले का साया, वाट्सएप पर मैसेज वायरल होने के बाद दो अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य रसोइया पद के लिए लाखों रुपये रिश्वत देने की बात सामने आई
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/08/blog-post_808.html