गोरखपुर : नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल-वार्डेन पर गैर इरादतन हत्या का केस
निज संवाददाता, गोरखपुर । बस्ती रुधौली के नवोदय विद्यालय में 24 अगस्त को छात्र सोनू गौतम की करंट लगने से मौत के मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल डा.आर.के.मिश्र और वार्डेन डा.विजय प्रकाश वर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। यह केस सोनू के बड़े भाई प्रदीप कुमार गौतम ने दर्ज कराया।
प्रदीप का आरोप है कि उसके भाई सोनू गौतम से विद्यालय में पढ़ाई की जगह फर्श साफ कराई जा रही थी। गौरतलब है कि सोनू की मौत 24 अगस्त को जन्माष्टमी की तैयारी के लिए फर्श की सफाई के दौरान करंट लगने से हुई थी। प्रदीप के मुताबिक इसके पीछे सीधे तौर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और वार्डेन की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि उनका भाई विद्यालय में पढ़ने आया था, न कि फर्श साफ करने।
उधर, मामले की जांच के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक टीम भी शुक्रवार को दिल्ली से बस्ती पहुंची। इस टीम ने नवोदय विद्यालय रुधौली पर पहुंचकर घटना के महत्वपूर्ण तथ्यों की जांच की। शाम को मुख्य जांचकर्ता नवोदय विद्यालय समिति जयपुर के डिप्टी कमिश्नर मैथ्यू टामस ने कहा कि विद्यालय में जांच पूरी हो चुकी है। दिल्ली में पहुंचकर वह जवाहर नवोदय समिति के कमिश्नर को इसे सौंप देंगे।