इलाहाबाद : फर्जी रिपोर्ट देने पर आंगनबाड़ी की मुख्य सेविका निलंबित, डीएम की निरीक्षण में फर्जी रिपोर्ट का हुआ था खुलासा
इलाहाबाद : फर्जी रिपोर्ट भेजने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शंकरगढ़ की मुख्य सेविका को निलंबित कर दिया है। साथ ही अन्य कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की
जाएगी।
पिछले दिनों डीएम संजय कुमार ने शंकरगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र भोड़ी का निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि उस केंद्र पर हौसला पोषण योजना का शुभारम्भ नहीं हुआ है। इसके अलावा न तो नियमित भोजन बन रहा और न ही मेन्यू के अनुसार गर्भवती एवं अतिकुपोषित बच्चों को पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि वहां की मुख्य सेविका किश्वर जहां ने रिपोर्ट भेजा था कि उक्त गांव में चार अतिकुपोषित बच्चों एवं पांच गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में किश्वर जहां की रिपोर्ट फर्जी पाई गई। फर्जी रिपोर्ट भेजने पर डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को किश्वर जहां के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव ने किश्वर जहां को सस्पेंड कर दिया।
उन्होंने बताया कि डीएम का सख्त निर्देश है कि हौसला पोषण योजना में अनियमितता बरतने पर संबंधित मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और ग्राम प्रधान के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त योजना शासन की प्राथमिकता में है इसकी कड़ाई से नियमित समीक्षा हो।