संतकबीरनगर : समस्याओं को लेकर अनुदेशक करेंगे आंदोलन
संतकबीर नगर : पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रभा देवी महाविद्यालय में सम्मेलन करके समस्याओं के निराकरण पर चर्चा किया। शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर तेइस अगस्त से लखनऊ में आयोजित अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया।
संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटले ने कहा कि अनुदेशकों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है। अगर समायोजन करके हमें सम्मान जनक स्थिति में पहुंचाने का वर्तमान सरकार कर देते है तो आगामी चुनाव में सपा का सहयोग किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मौर्य ने याचिकाओं के बारे में जानकारी देते कहा कि पूरी उम्मीद है मांग पूरी होगी। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील चौबे ने किया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...