लखनऊ : बीटीसी काउंसिलिंग में उमड़ी भीड़ लगा रहा जाम, परेशान रहे लोग
लखनऊ (डीएनएन)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही बीटीसी काउंसिलिंग के दूसरे चरण के दूसरे दिन शनिवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे डायट से लेकर सड़क तक जाम लग गया। हालांकि भीड़ को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज के मैदान में की गई थी। लेकिन भीड़ की अधिक होने से स्थिति कुछ समय के लिए अनियंत्रित हो गई।
अब तय किया गया कि सोमवार से राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज के मैदान की तरफ से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।शनिवार को बीटीसी काउंसिलिंग की शुरुआत सुबह साढ़े आठ बजे से ही कर दी गई। जिससे भीड़ न लगे। लेकिन धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती चली गई।
डायट के आसपास निशातगंज इलाके में दिन भर ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने स्थिति संभालने की कोशिश की। लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। डायट प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि भीड़ को देखते हुए सुबह जल्दी काउंसिलिंग शुरू करा दी गई थी। अब अभ्यर्थी अपनी फाइल पूरी तरह से तैयार कराकर लाएं। इससे उन्हें असुविधा नहीं होगी और कैंपस में भी कम भीड़ जमा होगी।
7,266 ने कराई काउंसिलिंग डायट के मुताबिक शनिवार को 7,266 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए। इस दौरान विज्ञान वर्ग की 7,110 और कला वर्ग की 76 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। विज्ञान वर्ग में सामान्य श्रेणी की 2650, ओबीसी की 3713, एससी की 815, एसटी वर्ग की एक और विशेष श्रेणी की 11 महिला अभ्यर्थी शामिल थे। कला वर्ग में सामान्य श्रेणी में 26, ओबीसी में 39, एससी की 2 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। रविवार को महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का अंतिम दिन होगा।
📌 लखनऊ : बीटीसी काउंसिलिंग में उमड़ी भीड़ लगा रहा जाम, परेशान रहे लोग
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/08/blog-post_843.html