प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्थानांतरित शिक्षकों का किया सम्मान
कमालपुर(चंदौली):उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई धानापुर की ओर से शनिवार को प्रावि कमालपु
कमालपुर(चंदौली):उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई धानापुर की ओर से शनिवार को प्रावि कमालपुर में अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत अन्य जनपदों से आए शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी धानापुर लालजी शर्मा ने कहा कि शिक्षक संघ का यह आयोजन अच्छा कार्य है। आह्वान किया वे जैसे यहां पर शिक्षा देते थे वैसे ही अपने अपने जनपदों में शिक्षा दें। इससे जिस जिले में आप छात्रों को शिक्षित करने में मेहनत करेंगे वहां आपका नाम रोशन होगा। डा. देवेंद्र प्रताप यादव ने कहा शिक्षक हमेशा पूरी तन्मयता और इमानदारी से अपना कार्य करें। साथ ही यहां से स्थानांतरित होकर जो शिक्षक जा रहे हैं वे अपनी जन्म भूमि पर जा रहे हैं। जन्म भूमि के साथ कर्मभूमि का भी ध्यान रखें। राजेंद्र कुमार यादव ने 22 शिक्षकों को अंगवस्त्रम व पेन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामेश्वर ¨सह, राजकेशर यादव, रणजीत यादव, अशोक कुमार पाल, शशिकांत ¨सह, सुभाष चंद्र पाठक सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदजी मिश्रा व संचालन जेपी रावत द्वारा किया गया।