फिरोजाबाद : छुट्टी के दिन काउंसि¨लग कराने पहुंचे अभ्यर्थी, देर शाम तक डायट प्रशासन काउंसि¨लग कराने वाले अभ्यर्थियों की गणना कर रहा था।
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : रविवार को छुट्टी के दिन भी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नगला अमान पर सुबह से काफी भीड़ रही। बीटीसी में प्रवेश के लिए काउंसि¨लग कराने यहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। बाहर से आने वाली महिला अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी थे।
बीटीसी में प्रवेश के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा रविवार को विज्ञान वर्ग की महिलाओं को बुलाया था। सुबह से ही यहां महिला अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। एससी, सामान्य एवं पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे। डायट प्राचार्य राघवेंद्र वाजपेयी के निर्देशन में शाम तक काउंसि¨लग चली। महिला अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों की जांच कराई हालांकि कुछ अभ्यर्थी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। अब तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 2600 सीटों के सापेक्ष 11 हजार के करीब अभ्यर्थी काउंसि¨लग करा चुके हैं। बताते चलें, जिले में बीटीसी के लिए 200 सीट डायट में हैं तथा 2400 सीट विभिन्न कॉलेजों में। 24 अगस्त से चल रही काउंसि¨लग के पहले दिन 4250, दूसरे दिन 3550 तथा तीसरे दिन शनिवार को 3527 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराई थी। रविवार को भी करीब ढाई हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के काउंस¨लग कराने का अनुमान है। देर शाम तक डायट प्रशासन काउंसि¨लग कराने वाले अभ्यर्थियों की गणना कर रहा था।