औरैया : प्राथमिक विद्यालयों में की तैनाती की मांग, शासन के निर्देश पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए पिछले छह माह से अनुदेशक भटक रहे
औरैया, जागरण संवाददाता : शासन के निर्देश पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए पिछले छह माह से अनुदेशक भटक रहे हैं। फरवरी माह में अनुदेशकों की काउंस¨लग करा ली गई थी। लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद उनकी तैनाती नहीं की गई है। सोमवार को अंशकालिक अनुदेशकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र देकर तैनाती किये जाने की मांग की है।
अनुदेशक सुनील कुमार व कृष्ण कुमार के नेतृत्व में अनुदेशकों के शिष्ट मंडल ने बीएसए को दिये ज्ञापन में कहा है कि जनपद में रिक्त पदों के प्रति जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने 16 फरवरी को समाचार पत्रों के माध्यम से कट आफ मेरिट का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसके तहत जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर 19 फरवरी को काउंस¨लग हेतु बुलाया गया था। काउंस¨लग हो जाने के बाद अभी तक अंतिम सूची का प्रकाशन नहीं हुआ है, जबकि चार माह का समय बीत चुका है। जिलाधिकारी को भी अंतिम सूची जारी किये जाने को लेकर कई बार पत्र दिया जा चुका है। लेकिन उनके स्तर से भी इस ओर कोई कार्य नहीं किया गया है। जिससे अंशकालिक अनुदेशकों में आक्रोश व्याप्त है। अनुदेशकों का कहना है कि शीघ्र ही अंतिम सूची व नियुक्त पत्र जारी न किये गये तो सभी अंशकालिक अनुदेशक उच्च न्यायालय के शरण में जाने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान कंचन शुक्ला, रजनीश कुमार, अनिल कुमार, मोहिनी, ज्योति मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।