एसएमसी सदस्यों को मीना बताएगी जिम्मेदारी
भोगांव (मैनपुरी): बेसिक शिक्षा परिषद के प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल में शासन की ओर से आने वाली विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन और स्कूल के सतत् विकास के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाता है। 15 सदस्यीय इस समिति में स्कूल के प्रधानाध्यापक, अभिभावक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करने का प्रावधान है। परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने के लिए ग्रामीण अंचल में एसएमसी के गठन के बाद भी अधिकांश सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों का पता नहीं होता है। एसएमसी सदस्यों को उनके दायित्व का बोध कराने के लिए शासन ने नया तरीका इजाद किया है। स्कूली बच्चों के लिए चलने वाले मीना रेडियो कार्यक्रम की श्रृंखला में इस बार एक दिन एसएमसी के सदस्यों के कामकाज और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मुहैया कराई जाएगी। मीना रेडियो कार्यक्रम में एसएमसी के सदस्यों के लिए निर्धारित होने वाले कार्यक्रम की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से एसएमसी के सदस्यों के मन की शंका को दूर कर उन्हें जागरूक बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में शासन स्तर से तैयारी शुरू हो गई है। रेडियो पर कार्यक्रम प्रसारण के संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय की एसएमसी टीम को अवगत कराने का जिम्मा दिया जाएगा। जिस दिन कार्यक्रम का प्रसारण होगा उस दिन सभी सदस्यों को विद्यालय परिसर में एकत्र कर मीना की ज्ञान वर्धक बातों से रूबरू कराने का प्रयास किया जाएगा।