वित्त एवं लेखाधिकारी महाराजगंज द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर (अवशेष वेतन)भुगतान में किये जा रहे विलम्ब व् मनमानी पूर्ण व्यवहार व बीएसए महराजगंज द्वारा डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सत्यापन न करवाने व् नियमों की अनदेखी के खिलाफ कल दिनांक 8 अगस्त 2016 को बीएसए व् लेखाधिकारी को ज्ञापन दिया गया व जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए वार्ता की गई । जिसमे कहा गया की नव-नियुक्त शिक्षको का एरियर अगर 17/08/16 तक नहीं दिया गया तो सभी नव- नियुक्त शिक्षक बीएसए कार्यालय के सामने आमरण अनशन करेंगे ।।।
इस वार्ता व् ज्ञापन कार्यक्रम का नेतृत्व भाई राजकुमार जी ने किया । बिश्वनाथ प्रसाद अतुल सिंह ,विमलेश राय, वेद प्रकाश सिंह, मकसूद अहमद ,मनोज सिंह "टाईगर ",राजेश्वर यादव, अविनाश गौतम,अजय त्रिपाठी धर्मेंद्र भार्गव ,दिलीप आर्या, केशव सिंह यादव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे ।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...