अलीगढ़ : परिषदीय स्कूलों में नियम विरुद्ध अवकाश लेने व वित्तीय अनियमिताएं बरतने वाली नौ शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शुक्रवार को निलंबन की गाज
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : परिषदीय स्कूलों में नियम विरुद्ध अवकाश लेने व वित्तीय अनियमिताएं बरतने वाले नौ शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शुक्रवार को निलंबन की गाज गिर गई।
बीएसए धीरेंद्र कुमार यादव ने प्राथमिक विद्यालय पला जरारा की प्रधानाध्यापिका दीपिका सक्सेना को तीन साल में नियम विरुद्ध 46 अवकाश लेने पर निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय कदौली से संबद्ध कर दिया। गौंडा ब्लॉक में एक प्रधानाध्यापक सोहन सिंह व इगलास में चार अध्यापकों नीतू, अंजू लता, ममता सिसौदिया व अनामिका को कार्य अवधि के दौरान गैरहाजिर मिलने पर निलंबित किया गया। अतरौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धुर्रा प्रेमनगर में प्रभारी प्रधानाध्यापक को वित्तीय अनियमितता, विद्यालय भवन के उचित रखरखाव न करने पर निलंबित किया गया। लोधा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली फतेह खां की सहायक अध्यापिका अर्चना गिरि को बीएलओ की ड्यूटी न करने पर निलंबित किया गया है।