शिक्षकों की भारी कमी पर सरकार ने दिया अल्टीमेटम, शीघ्र करें भर्ती
प्रदेश में जहां पिछले दो वर्ष में सवा दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, वहीं करीब 20 हजार बेसिक स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं।
इसे देखते हुए शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हफ्ते भर का अल्टीमेटम दिया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि 10 अगस्त के बाद कोई भी स्कूल ऐसा नहीं रहे, जिसमें सिर्फ एक शिक्षक तैनात हो। यूपी में 1 लाख 58 हजार 396 बेसिक स्कूल हैं।
हाल ही तैयार की गई एक गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 20 हजार स्कूलों में सिर्फ एक ही शिक्षक है। वहीं, शहरी क्षेत्र से सटे हजारों स्कूलों में आठ से ज्यादा शिक्षक तैनात कर दिए गए हैं। समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आने पर शासन ने कड़ी नाराजगी जताई।