लखनऊ : शिक्षक पढ़ाने से पहले खुद पलट लें पन्ना: मुलायम
लखनऊ। शिक्षक क्लास में जब पढ़ाने जाएं तो पहले खुद किताब का पन्ना पलट लें तो अच्छा होगा। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को शिक्षकों को यह सलाह डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दी। वह विश्वविद्यालय के दशाब्दी समारोह के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने छात्रों को भी सलाह दी कि वे अपने जीवन में इच्छा शक्ति, साहस और संकल्प को शामिल करें।
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शिक्षकों से कहा कि वह छात्रों को वही पढ़ाएं जो छात्र पढ़ना चाहते हों। शिक्षक के साथ वकील के लिए भी यह बात लागू होती है कि न्यायालय में बहस करने से पहले कानून की किताब के पन्ने पहले पढ़ लें। उन्होंने कहा कि जब तक बड़ा नहीं सोचेंगे, तब तक कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि अन्याय का विरोध करो और न्याय के साथ खड़े हो। कुलपति प्रो. गुरदीप सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे। इस दिशा में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र दोनों काम कर रहे हैं।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...