कन्नौज : अनुदेशकों को भी मिले सातवें वेतन आयोग का फायदा
कन्नौज, जागरण संवाददाता : विभिन्न मांगों को लेकर अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। अनुदेशकों ने सातवें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने समेत कई मांगें की हैं। मांगों को लेकर पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति 23 अगस्त से लखनऊ के जीपीओ पार्क में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर रही है।
बुधवार को पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विपिनदेव यादव के नेतृत्व में कई अनुदेशक कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्कूलों में सौ छात्रों की बाध्यता को समाप्त किया जाए तथा जिले में बाध्यता के कारण रोके गए अनुदेशकों का नवीनीकरण भी किया जाए। इसमें स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया को भी लागू किया जाए। महामंत्री मोहित दुबे ने कहा कि अनुदेशकों का स्थानांतरण भी किया जाना चाहिए। नीलेश कुमार, अवनीश कुमार, प्रशांत कुमार, रामू ¨सह, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, दीपक यादव, पूनम, रीमा, गुंजन व अमनदीप रहे।