अंबेडकरनगर : शिक्षक से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले बदमाश के विरुद्ध पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया
🔵 -अहिरौली थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी की तलाश शुरू
संवादसूत्र, भीटी (अंबेडकरनगर) : शिक्षक से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले बदमाश के विरुद्ध पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इसे लेकर शिक्षक काफी परेशान था। आरोपी द्वारा रोकने के कारण वह विद्यालय नहीं जा पा रहा था और बीएसए ने दस दिन पूर्व तबादला करने की मांग की थी। पुलिस हरकत में तब आयी जब दैनिक जागरण ने मामले की खबर लगातार प्रकाशित की। मामला अहिरौली थाना क्षेत्र का है। उक्त थाना क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर बरवां में इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारनगर विश्वनाथपुर निविासी बाबू सुदीप रंजन दीपक बतौर शिक्षक तैनात हैं।
गत 10 जून की शाम अशरफपुर बरवां निवासी रविकुमार ने दूरभाष पर उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। इसकी तहरीर इब्राहिमपुर थाने में दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। छह अगस्त को उक्त शिक्षक विद्यालय में था। तभी आरोपी वहां आ धमका और पैसा न देने की दशा में उन्हें व अकबरपुर में अध्ययनरत उसके पुत्र की हत्या की धमकी दी। परेशान पीड़ित ने मामले की लिखित सूचना बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी तथा अहिरौली थाने को दी, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। इस बीच आरोपी ने शिक्षक को विद्यालय आने की दशा में अंजाम भुगतने की धमकी मोबाइल फोन पर देने लगा। इससे क्षुब्ध शिक्षक ने तबादले की मांग करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी है। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ¨सह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश व मामले की जांच की जा रही है।