इलाहाबाद : आसान नहीं हैं स्कूल के लिए मान्यता के मानक, स्कूलों के लिए यह पूरे होने चाहिए मानक
कक्षा एक से पांच तक के स्कूल के लिए ये हैं मानक
कक्षाओं का संचालन करने के लिए पांच कमरे 180 वर्ग फीट के होने चाहिए। तीन कमरे स्टाफ रूम, प्रधानाचार्य कक्ष व स्टोर रूम के लिए होने चाहिए। सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन, पांच हजार रुपए की एफडी, दो हजार का बैंक ड्राफ्ट, अग्निशमन प्रमाण पत्र, भूकंप रोधी प्रमाण पत्र, पांच ट्रेंड टीचर्स के प्रमाण पत्र, पुस्तकों की सूची, विज्ञान सामग्री सूची, क्रीड़ा सामग्री, जमीन बैनामा संबंधी दस्तावेज हो।
कक्षा एक से आठ तक के स्कूल के लिए
कक्षाएं संचालित करने के लिए 180 वर्ग फीट के आठ कमरे होने चाहिए। इसके अलावा तीन कमरों में प्रधानाचार्य कक्ष, स्टाफ रूम और स्टोर रूम होने चाहिए। साथ ही सोसाइटी रजिस्टेशन प्रमाण पत्र, 25 हजार की एफडी, तीन हजार का बैंक ड्राफ्ट, अग्नि शमन प्रमाण पत्र, भूकंप रोधी प्रमाण पत्र, आठ ट्रेंड टीचर्स, एक लिपिक व एक परिचारक के नाम व उनकी योग्यता, किताबों की सूची, विज्ञान सामग्री, क्रीड़ा सूची और साज सज्जा से संबंधित सूची जमा करनी होती है।