नारेबाजी कर उर्दू डिग्रीधारकों ने जताया विरोध
लखनऊ : सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर उर्दू मोअल्लिम डिग्रीधारकों का प्रदर्शन जारी रहा। शनिवार को उर्दू डिग्रीधारकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। मांग पूरी न होने पर रविवार को दोपहर एक बजे टीईटी मार्कशीट की फोटो कॉपी फूंककर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
उर्दू फरोग मोअल्लिम एसोसिएशन के आह्वान पर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर विभिन्न जिलों आए प्रदर्शनकारियों ने डेरा डाल रखा है। दूसरे दिन सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया। धरने का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम ने किया। प्रदेश महासचिव अमीर हैदर ने कहा कि 3500 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में वर्ष 1997 के डिग्रीधारकों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने मांग पूरी न होने पर भूख हड़ताल का एलान किया। धरने में कासिम हुसैन काजमी, अजीज अंसारी, आमिर उस्मानी, इरम सिद्दीकी व अनीस फातिमा सहित कई लोग उपस्थित रहे।