महराजगंज : शिक्षकों के उत्पीड़न में बीएसए व लेखाधिकारी की संलिप्तता उजागर, एरियर का भुगतान कर दोनो से डीएम ने मांगी अनुपालन आख्या
महराजगंज : एरियर का भुगतान न कर प्राथमिक शिक्षकों का उत्पीड़न करने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी की संलिप्तता उजागर हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने दोनो अधिकारियों को शुक्रवार को कड़ा पत्र लिखा और तीन दिवस में एरियर का भुगतान कर दोनों से अनुपालन आख्या मांगी। जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी को भेजे पत्र में लिखा है कि एरियर भुगतान संबंधी कार्य में अधीनस्थ कर्मियों द्वारा प्राथमिक शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
आप दोनों के स्तर से निर्देश के बाद भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। इस अनियमित कार्रवाई में प्रथम द्रष्टया आप दोनों की संलिप्तता का परिचायक है। तीन दिवस के अंदर दोनों अधिकारी अपनी देखरेख में समस्त नव नियुक्त शिक्षकों के एरियर का भुगतान सौ फीसद शासनादेश के अनुसार कराएं। साथ ही संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।
अन्यथा की स्थिति में इसे प्रतिकूल दृष्टि से देखते हुए शासन व निदेशक को अवगत करा दिया जाएगा।बता दें कि जिले में नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के एरियर भुगतान न करने के संबंध में कई बार शिक्षकों ने डीएम को शिकायत दर्ज करायी थी। डीएम के निर्देश के बाद भी बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी ने एरियर के भुगतान में रूचि नहीं ली। इससे नाखुश जय प्रकाश यादव, विजय यादव, राजकुमार सिंह आदि ने बीते 24 अगस्त को डीएम से लिखित शिकायत की तो डीएम ने बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को आज कड़ा पत्र लिखा।
नौ अध्यापकों की नियुक्ति पर डीएम ने बीएसए से आख्या मांगी : जनता जूनियर हाई स्कूल नरकटहा बजार में बिना पद सृजन के नौ अध्यापकों की नियुक्ति करने के संबंध में जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी से तीन दिन में आख्या मांगी है। बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को भेजे पत्र में डीएम ने लिखा है कि बिना पद सृजन के की गयी नियुक्ति की शिकायत वीरेन्द्र सिंह व मकरध्वज तिवारी ने की है। इन दोनों के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराएं और तथ्य सहित दोनो अधिकारी संयुक्त हस्ताक्षर से अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।