बीईओ को फटकार, बदलेंगे ब्लाक, डीएम ने की बेसिक शिक्षा की समीक्षा, जनपदीय, ब्लाक व न्याय पंचायत टास्क फोर्स करेगी जांच
- डीएम ने की बेसिक शिक्षा की समीक्षा - जनपदीय, ब्लाक व न्याय पंचायत टास्क फोर्स करेगी जांच
- डीएम ने की बेसिक शिक्षा की समीक्षा
- जनपदीय, ब्लाक व न्याय पंचायत टास्क फोर्स करेगी जांच
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी कर्ण¨सह चौहान ने बच्चों को यूनीफार्म वितरण व हाउस होल्ड सर्वे की समीक्षा की। प्रभावी पर्यवेक्षण न होने पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों से नाराजगी जताई। वर्षों से जमे बीईओ के ब्लाक बदले जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों से पूछा कि कौन कितने वर्षों से जिले में कार्यरत है। इस पर सुमित वर्मा ने कमालगंज व संजय पटेल ने कायमगंज ब्लाक में 2014 से कार्यरत होने की बात कही। जिलाधिकारी ने दोनों बीईओ के अलावा नगर शिक्षा अधिकारी ललित मोहन का भी क्षेत्र बदलने के निर्देश दिए।
शनिवार को जिले में आठवें बीईओ के रूप में योगदान करने वाले मेरठ से आए संजय डबराल के बैठक में न आने से भी डीएम नाराज हुए। उन्होंने स्पष्टीकरण मांगने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों की टेलर से नाप कराकर गुणवत्तापूर्ण यूनीफार्म स्कूल प्रबंध समिति के माध्यम से वितरित करवाने के निर्देश दिए। टेलर से नाप कराए जाने की फोटोग्राफी कराने को भी कहा।
ब्लाकों में रुकेंगे खंड शिक्षा अधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लाक में रहना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में उनके ब्लाक में न रहने की जानकारी मिली तो मकान किराया भत्ता देय नहीं होगा। एक सितंबर से स्कूलों का सघन निरीक्षण शुरू करने के निर्देश दिए। हाउस होल्ड सर्वे की समीक्षा बीईओ हर सप्ताह करेंगे। सीडीओ एनपी पांडेय ने कहा कि अधिकारी भी भ्रमण के दौरान विद्यालयों में निशुल्क यूनीफार्म वितरण की जांच करेंगे। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र, समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत कुमार भी मौजूद रहे।