बुलन्दशहर : समायोजित शिक्षकों के स्थानांतरण होंगे निरस्त, समायोजित शिक्षकों का मामला कोर्ट में लंबित है तो उनका स्थानांतरण नहीं हो सकता
बुलंदशहर : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बने शिक्षामित्रों के स्थानांतरण निरस्त होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने सूबे के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरण निरस्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब समायोजित शिक्षकों का मामला कोर्ट में लंबित है तो उनका स्थानांतरण नहीं हो सकता है। यह सीधे-सीधे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव उत्तर प्रदेश संजय सिन्हा ने सूबे के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि शिक्षक बने शिक्षामित्रों ने मूल विद्यालय से दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरण करा लिया है, जो नियमानुसार गलत है। उन्होंने कहा कि कुछ समायोजित शिक्षकों ने इलाहाबाद से भी स्थानांतरण करा लिया है। ऐसे सभी समायोजित शिक्षकों के स्थानांतरण निरस्त करके उन्हें मूल विद्यालय में तैनाती दिलाई जाए। उन्होंने शिक्षक बने शिक्षामित्रों का मामला कोर्ट में लंबित है और कोर्ट ने शिक्षामित्रों की स्थिति को यथावत बनाए रखने के आदेश दिए थे, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद कुछ शिक्षकों ने मूल विद्यालयों से दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरण करा लिया। उन्होंने सूबे के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि तत्काल रूप से समायोजित शिक्षकों के स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें मूल विद्यालयों में भेजा जाए। उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट लेकर बीएसए तत्काल रूप से स्थानांतरण निरस्त करें और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजें। बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने बताया कि बेसिक शिक्षा सचिव का आदेश प्राप्त हो गया है। आदेश के अनुसार कार्य शुरू कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद सभी समायोजित शिक्षकों को मूल विद्यालय में भेज दिया जाएगा।