इलाहाबाद : PGT 2013 भौतिक विज्ञान व इतिहास का संसोधित रिजल्ट जारी हाईकोर्ट के निर्देश पर भौतिक विज्ञान में 88 नए अभ्यर्थी शामिल, संशोधित आंसर शीट से 59 अभ्यर्थी हुए अयोग्य, 331 सफल
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र के प्रवक्ता 2013 की लिखित परीक्षा परिणाम में बड़ा उलटफेर हो गया है। भौतिक विज्ञान में चयन बोर्ड ने जहां 88 नए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करार दिया है, वहीं इतिहास की संशोधित आंसर शीट जारी होने के बाद 59 अभ्यर्थी अयोग्य हो गए हैं, जबकि 331 को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। चयन बोर्ड ने कार्यालय एवं वेबसाइट पर सफल एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची चस्पा/अपलोड कर दी है।
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता (पीजीटी) एवं स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2013 की चयन प्रक्रिया गतिमान है। चयन बोर्ड ने प्रवक्ता पद की लिखित परीक्षा के सभी परिणाम जारी कर दिए हैं और कई विषयों के साक्षात्कार भी हो चुके हैं। यही नहीं कुछ के अंतिम रिजल्ट तक घोषित कर दिए गए हैं।
इधर कुछ अभ्यर्थियों ने परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और कुछ विषयों की आंसर शीट में संशोधन हुआ है। इससे लिखित परीक्षा परिणाम पर असर पड़ा ही है साथ ही अब इंटरव्यू पर इसका व्यापक असर दिखेगा। चयन बोर्ड की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के कुछ सवालों को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट के आदेश पर संशोधित परिणाम जारी किया है। इसमें 88 नए अभ्यर्थी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हो गए हैं। अब इनका भी साक्षात्कार होगा। इसकी तारीख जल्द घोषित होगी। उन्होंने बताया कि इस पद का पहले भी साक्षात्कार हो चुका है उन अभ्यर्थियों का परिणाम रुका है अब नए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी होगा।
सचिव ने बताया कि प्रवक्ता इतिहास की लिखित परीक्षा का परिणाम पहले जारी किया जा चुका है। इस विषय की आंसर शीट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने आपत्तियां की थी। उसे संबंधित विषय विशेषज्ञों से जांच कराकर संशोधित आंसर शीट जारी की गई है। इससे लिखित परीक्षा का परिणाम भी बदल गया है। पहले सफल घोषित हुए 59 परीक्षार्थी अब अयोग्य हो गए हैं, जबकि 331 को साक्षात्कार के लिए सफल करार दिया गया है।
सचिव ने बताया कि सभी परिणाम वेबसाइट एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध हैं अभ्यर्थी उन्हें देख सकते हैं। प्रवक्ता इतिहास में अयोग्य सूची इसलिए जारी की गई कि अभ्यर्थियों को पारदर्शी तरीके से सूचना मिल जाए, कहीं कोई गफलत न रहें। प्रवक्ता साक्षात्कार की तारीख जल्द जारी होगी।