बंद मिले 10 स्कूल, शिक्षकों का वेतन रोका
अमर उजाला/बलरामपुर
जिले के 10 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में ताला लटकने पर समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया है। बिना सूचना के स्कूल से नदारद मिलने पर 28 शिक्षकों का वेतन व 11 शिक्षामित्रों का मानदेय काटा गया है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब न देने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बीएसए रमेश यादव ने बताया कि बीएसए समेत जिले के सभी नौ शिक्षा क्षेत्रों में बीईओ की गठित टीमों ने शुक्रवार को 47 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर खजुरिया, प्रा. विद्यालय खजुरिया, प्रा. विद्यालय भीखमपुर, उ. प्रा. विद्यालय गिधरईया, रेहरा बाजार के प्रा. विद्यालय रामपुर अरना, प्रा. विद्यालय देवरिया इनायत, गैड़ास बुजुर्ग के प्रा. विद्यालय शेरपुरवा व प्रा. विद्यालय रम्बलडीह में ताला लटकने पर समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया है।
रेहरा बाजार के प्रा. विद्यालय बभनपुरवा में 20 जुलाई 2016 से लगातार अनुपस्थित रीना मलिक व गैड़ास बुजुर्ग के उ. प्रा. विद्यालय हुसैनाबाद में 30 अगस्त से लगातार अनुपस्थित रहने पर शिक्षक मसरुर अहमद का अग्रिम आदेशों तक के लिए वेतन रोक दिया गया है।
तुलसीपुर के प्रा. विद्यालय पीएस शीतलापुर की शिक्षिका गीता सिंह व लीलावती, उ. प्रा. विद्यालय शीतलापुर की शिक्षिका प्रतिभा सिंह, पीएस बड़ेरिया की शिक्षक दीनानाथ गुप्ता व शिक्षामित्र अमरावती, पीएस नरायनपुर की शिक्षिका रिंकी कुमार, पीएस कल्यानपुर की शिक्षका प्रियंका निरंजन, पीएस बनकटवा कला के शिक्षक अनिल कुमार, सदर के पीएस कतवरिया की शिक्षिका मंजू यादव व प्रियंका, गैसड़ी के पीएस सदवापुर के हेडमास्टर रमेश श्रीवास्तव व एक सहायक अध्यापक, पीएस जैतापुर प्रथम के शिक्षक राहुल सचान व शिक्षामित्र प्रतिभा श्रीवास्तव स्कूल से नदारद मिले।
उतरौला के पीएस सिकरामाफी की शिक्षामित्र लक्ष्मी देवी, पीएस महुआधनी की शिक्षिका कविता रानी व शिक्षामित्र कंचनलता, रेहरा बाजार शिक्षा क्षेत्र के पीएस रामपुर ग्रंट की शिक्षामित्र अनीता मिश्रा, यूपीएस देवरिया इनायत के शिक्षक चंद्र प्रकाश वर्मा, पीएस रानीपुर के शिक्षक सतनाम सिंह, पचपेड़वा शिक्षा क्षेत्र के पीएस रजडेरवा की शिक्षिका रुखसाना, पीएस खजुरी शिक्षक अश्विनी कुमार मिश्र व शिक्षामित्र कृष्ण कुमार, पीएस इटईरामपुर द्वितीय की शिक्षामित्र पूनम श्रीवास्तव, पीएस दूधरा की शिक्षामित्र अनीता देवी व श्रीदत्तगंज के पीएस श्रीदत्तगंज प्रथम की शिक्षिका कुमारी सोनिया, पीएस चवई बुजुर्ग की शिक्षिका देवी कौशल व शिक्षामित्र अनीस फात्मा, पीएस चवईखुर्द की शिक्षिका जया पाठक और पीएस दत्तनगर की शिक्षामित्र रेनुका सिंह बिना सूचना के निरीक्षण के दौरान स्कूलों से नदारद मिले।
इन सभी का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने का निर्देश दिया गया है। गैसड़ी के यूपीएस गोविंदपुर में हेडमास्टर राकेश कुमार के विलंब से आने पर कठोर चेतावनी दी गई है।
📌 बलरामपुर : बंद मिले 10 स्कूल, शिक्षकों का वेतन रोका
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/10.html