बिजनौर : डीवार्मिंग डे पर गोलियां खाने से 10 स्कूली बच्चे बीमार, शिक्षकों और विभाग में मचा हड़कम्प
नूरपुर (बिजनोर)। डीवार्मिंग डे पर नूरपुर ब्लाक के ग्राम आलमपुर एडवा के जूनियर हाइस्कूल में बच्चों को बांटी गयी कृमिनाशक ऐलबंडाज़ोल की गोलियां खाने से करीब 10 बच्चों की हालत बिगड़ गयी। जिससे शिक्षकों और विभाग में हड़कम्प मच गया। बच्चों को गोहावर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन वहां किसी चिकित्सक के नही मिलने के बाद नूरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गयी।
शनिवार को डीवार्मिंग डे के अवसर पर सभी स्कूली बच्चों को कृमिनाशक ऐलबंडाज़ोल की गोलियां दी जानी थी। ग्राम आलमपुर एडवा के जूनियर हाई स्कूल में मिड डे मील के बाद बच्चों को ऐलबंडाज़ोल की गोलियों का वितरण किया गया था। लेकिन गोलियाँ खाने के बाद कुछ बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। आलमपुर एडवा निवासी कक्षा 8 की सुहानी, गुड़िया, शमीम अहमद कक्षा 7, अविनाश कक्षा 6एवम ग्राम रोशन नगर निवासी कमल कक्षा 8, हेमलता कक्षा 6, डोली, ललिता एवम सोनी कक्षा 6 की हालत ख़राब होने लगीं।
गोलियां खाने के बाद बुखार, चक्कर आने एवम सिर दर्द की शिकायत से शिक्षको को पसीने छूट गए। बच्चों की हालात बिगड़ने के कारणों का पता नही लग सका है। स्कूल में शिक्षक यशवीर सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भिजवाई गयी गोलियों का वितरण किया था।
📌 बिजनौर : डीवार्मिंग डे पर गोलियां खाने से 10 स्कूली बच्चे बीमार, शिक्षकों और विभाग में मचा हड़कम्प
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/10_10.html