लखनऊ : दशमोत्तर शुल्क प्रतिपूर्ति को अब सात अक्टूबर तक आवेदन, कक्षा 11-12 को छोड़ बाकी पाठ्यक्रमों के छात्रों को शासन ने दी राहत
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : शासन ने चालू शैक्षिक सत्र में समाज कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत ग्रुप-1,2,3 व 4 पाठ्यक्रमों (कक्षा 11 व 12 को छोड़कर) के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को एक हफ्ता बढ़ा दिया है। अब छात्र सात अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की गई थी।
सरकार ने यह फैसला तकरीबन एक महीने तक चली लेखपालों की हड़ताल से आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र बनाने का काम ठप होने के कारण छात्रों की दिक्कत को देखते हुए किया है। समाज कल्याण विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के साथ जारी की गई संशोधित समय-सारिणी के मुताबिक छात्र-छात्रएं अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी शिक्षण संस्थान में अब सात की बजाय 13 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे। वहीं शिक्षण संस्थान छात्रों के आवेदन को 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन सत्यापित कर फारवर्ड कर सकेंगे।
सालाना दो लाख रुपये से कम आमदनी वाले परिवारों के छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत समाज कल्याण विभाग कक्षा दस से आगे की पढ़ाई के लिए शुल्क की प्रतिपूर्ति करता है। शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए किये जाने वाले ऑनलाइन आवेदन में छात्रों को प्रशासन द्वारा जारी किये जाने वाले आय, जाति व निवास प्रमाणपत्रों की इंटरनेट कॉपी का ब्योरा दर्ज करना होता है। तहसीलदार की ओर से जारी किये जाने वाले आय, जाति व निवास प्रमाणपत्रों को लेखपाल तैयार करते हैं। तकरीबन एक महीने तक लेखपालों के हड़ताल पर रहने के कारण इन प्रमाणपत्रों को बनाने का काम बाधित रहा। मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद लेखपालों की हड़ताल 21 सितंबर को खत्म हुई जबकि दशमोत्तर शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत ग्रुप-1,2,3 व 4 पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि खत्म होने में सिर्फ नौ दिन बचे थे। इतनी कम अवधि में लाखों छात्रों के आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र बन पाना संभव नहीं था। लिहाजा शासन ने यह फैसला किया है।