एटा : जिले से 149 शिक्षक गए तो 152 शिक्षक मिले, 12 सितंबर को दूसरे जिलों से आए विकलांग व महिला शिक्षकों को विकल्प देने के लिए दिन निर्धारित किया गया
जागरण संवाददाता, एटा : बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय तबादलों के बाद जिले को फायदा रहा है। स्थिति यह है कि जहां तबादलों पर गए शिक्षकों की संख्या 149 है, तो वहीं अब तक दूसरे जिलों से 152 शिक्षक अपनी आमद दर्ज करा चुके हैं। अभी विभाग कुछ और शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहा है।
अंतरजनपदीय तबादलों को लेकर शासन भले ही जिलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या का अनुपात बिगड़ने को डरता रहा हो, लेकिन एटा जिले में ऐसा कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। भले ही जिले से 240 शिक्षकों के दूसरे जिले में तबादले हुए लेकिन अभी तक 149 शिक्षक ही पदमुक्त हुए हैं। इसके एवज में 170 के सापेक्ष 152 शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अब तैनाती मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
12 सितंबर को दूसरे जिलों से आए विकलांग व महिला शिक्षकों को विकल्प देने के लिए दिन निर्धारित किया गया है। विभाग का दावा है कि 15 सितंबर तक सभी को स्कूलों में नियुक्त कर दिया जाएगा। बीएसए एसएस यादव का कहना है कि शिक्षकों की तैनाती ऐसे स्कूलों में की जाएगी जहां से दूसरे जिलों में शिक्षकों के स्थानांतरण होने से छात्र शिक्षक अनुपात बिगड़ा है।
जलेसर व अवागढ़ ब्लॉक सर्वाधिक प्रभावित
अंतरजनपदीय तबादलों का सबसे ज्यादा असर जलेसर और अवागढ़ ब्लॉकों पर ही पड़ा है, क्योंकि इन ब्लॉकों में आगरा, फीरोजाबाद, हाथरस आदि समीपर्वी जिलों के निवासी शिक्षक नियुक्त थे। इनके जाने के बाद लगभग 80 पद खाली हुए हैं।
📌 एटा : जिले से 149 शिक्षक गए तो 152 शिक्षक मिले, 12 सितंबर को दूसरे जिलों से आए विकलांग व महिला शिक्षकों को विकल्प देने के लिए दिन निर्धारित किया गया
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/149-152-12.html