ड्रेस वितरण प्राथमिक विद्यालय सिंघोरवा, एवं पूर्व माध्यमिक खैराती में 150 और 175 क्रमवस्य बच्चों में मानिन्या विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह जी के कर कमलो द्वारा ड्रेस वितरित किया गया।इस मौके पर ग्राम प्राधान, खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह, प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय प्रा विद्यालय सिंघोरवा, प्राधनयापक दीन दयाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैराती, एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ मौज़ूद थे। इस मौके पर हरप्रीत सिंह राजपाल, अरुण कुमार, रामकरण, राकेश वाल्मीकि, खुर्शीद आलम, एवम् अन्य अध्यापक लोग मौज़ूद थे। इस मौके पर ग्राम के लोग भी काफी संख्या में मौज़ूद थे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...