महराजगंज : जांच में अनुपस्थित मिले बीएसए व 15 कर्मचारी, डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर सुबह करीब साढ़े दस बजे बीएसए कार्यालय पर पहुंचे तो बीएसए के कक्ष में ताला बंद मिला।
जागरण संवाददाता, महराजगंज : बीएसए व सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर ने निरीक्षण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व पंद्रह कर्मचारी अनुपस्थित मिले। फाइलों पर धूल जमी मिली और सीसीसीटीवी कैमरा खराब मिला। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर सुबह करीब साढ़े दस बजे बीएसए कार्यालय पर पहुंचे तो बीएसए के कक्ष में ताला बंद मिला।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बताया कि साहब अभी आए नहीं हैं। इसके बाद एसडीएम ने कर्मचारियों के कमरे का निरीक्षण किया और उपस्थिति पंजिका मंगायी तो दस में से आठ कर्मचारी क्रमश: सोहन कुमार पटेल, महेन्द्र कुमार, मनीष सिंह, जगन्नाथ राम, विजय कुमार आजाद, परवेज अहमद, मु हारिश अली व फिरोज अनुपस्थित मिले। सिर्फ दो कर्मचारी हरीराम व सुरेश पति उपस्थित मिले। एसडीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम के आगे रजिस्टर पर ए लिख कर दिया।
इसके बाद एसडीएम सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में पहुंचे। इस कार्यालय के कर्मचारी महेन्द्र यादव, रविन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, विरेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार मिश्र, राममूर्ति, इरफान, बालकृष्ण अनुपस्थित मिले। सिर्फ दो कर्मचारी भोरिक प्रसाद व मंजय कुमार उपस्थित मिले। इस जांच से बीएसए व सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में हड़कंप मच गयी। एसडीएम ने बताया कि कार्यवाही की संस्तुति के साथ जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी है। डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बीएसए समेत अनुपस्थित सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उचित स्पष्टीकरण न मिलने पर सभी के खिलाफ वेतन काटने के साथ ही नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।