लखनऊ : बीटीसी-2015 के नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होने से पहले ही निजी बीटीसी कॉलेजों ने दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स से अवैध फीस वसूली शुरू
लखनऊ (डीएनएन)। बीटीसी-2015 के नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होने से पहले ही निजी बीटीसी कॉलेजों ने दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स से अवैध फीस वसूली शुरू कर दी है। दाखिला लेने वाले छात्रों से अतिरिक्त फीस के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग की गई है। मंगलवार को इसकी शिकायत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक से की गई। जिसके बाद कॉलेज को नोटिस जारी कर सख्त हिदायत दी गई है।शासन ने बीटीसी में दाखिले के लिए फीस निर्धारित कर रखी है। निजी बीटीसी कॉलेज में दाखिले के लिए 41 हजार रुपए फीस तय है। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी निजी बीटीसी कॉलेज इसके अलावा अतिरिक्त फीस वसूली करने में जुट गए हैं। ताजा मामला राजधानी के डेवल कॉलेज का है।
एससीईआरटी को भेजी गई शिकायत में एक महिला अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि मानक के अनुसार 41 हजार रुपए फीस का ड्राफ्ट जमा किए जाने के बाद भी जब वह कॉलेज में दाखिला लेने पहुंची तो उससे 30 हजार रुपए अतिरिक्त शुल्क की मांग की गई। जब उसने इसमें असमर्थता जताई तो उसे दाखिला नहीं दिया गया। परेशान होकर छात्रा ने एससीईआरटी और डायट प्राचार्य से इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।एससीईआरटी के निर्देश पर कॉलेज को नोटिस जारीमहिला प्रशिक्षु की शिकायत पर एससीईआरटी की ओर से डायट प्राचार्य को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस पर डायट के उप प्राचार्य जेके वर्मा ने आरोपी कॉलेज सहित सभी निजी बीटीसी संस्थानों को पत्र भेजकर अतिरिक्त शुल्क न लिए जाने की हिदायत दी गई।
श्री वर्मा के मुताबिक डायट कार्यालय में शिकायतें आ रही हैं कि बीटीसी-2015 के प्रशिक्षुओं को आवंटित निजी संस्थान द्वारा प्रवेश के लिए अतिरिक्त शुल्क की मांग की जा रही है। यह गलत है। किसी भी प्रशिक्षु से कोई अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए। इस तरह की दोबारा शिकायत मिली तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।फिर पत्र तक सीमित रह गई कार्रवाईयह पहला मौका नहीं है जब निजी बीटीसी कॉलेज की ओर से अतिरिक्त शुल्क की मांग की गई है।
लगभग हर साल इस तरह की तमाम शिकायतें डायट कार्यालय में दर्ज होती हैं। लेकिन जिम्मेदार सिर्फ कॉलेज को नोटिस जारी कर इतिश्री कर लेते हैं। जबकि सम्बद्घता के नियमों में स्पष्ट प्रावधान है कि यदि निर्धारित मानक से अधिक फीस वसूली गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को लिखित शिकायत आने के बाद भी सिर्फ सामान्य निर्देश जारी कर दिए गए।
डायट प्रशासन के मुताबिक इन तिथियों में होगी ड्राफ्ट वापसी
वर्ग-श्रेणी तिथि
महिला: कला, विज्ञान, सामान्य 26 सितंबर
महिला: कला,विज्ञान,एससी, एसटी 27 सितंबर
महिला: कला, विज्ञान,अन्य पिछड़ा वर्ग 28 सितंबर
पुरुष: कला, विज्ञान,सामान्य 30 सितंबर
पुरुष: कला, विज्ञान, एससी,एसटी 3 अक्टूबर
पुरुष: कला, विज्ञान, अन्य पिछड़ा वर्ग 4 अक्टूबर
फीस वापसी केलिए ऑनलाइन आवेदन
निजी बीटीसी कॉलेज ने शुरू की अवैध फीस वसूली
एक छात्रा ने एससीईआरटी निदेशक से की डेवल कॉलेज के खिलाफ शिकायत
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। बीटीसी-2015 में दाखिले के लिए चयन न होने पर ड्राफ्ट वापसी को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हंगामा किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि उनकी मेरिट दूसरे जनपद में चयन की कटऑफ में आ गई है, इसलिए ड्राफ्ट की तुरंत आवश्यकता है। लेकिन डायट प्रशासन ने 26 सितंबर से इसे वापस करने के लिए बुलाया है। बिना ड्राफ्ट के दूसरी जगह भी दाखिला नहीं हो सकेगा। ड्राफ्ट वापसी के लिए अभ्यर्थियों की काफी भीड़ उप प्राचार्य के गेट के बाहर लगी रही। लेकिन कोई ये बताने को तैयार नहीं था कि ड्राफ्ट कब वापस होगा। लिहाजा अभ्यर्थी घंटों इंतजार करते रहे।दरअसल, डायट लखनऊ ने मंगलवार को बीटीसी-2015 में निजी संस्थाओं में दाखिले के लिए तीसरी अनन्तिम चयन कटऑफ जारी की थी। साथ ही निर्देश दिए थे कि निर्धारित कटऑफ से नीचे के अभ्यर्थियों को उनकी फीस का रिफंड 26 सितंबर से किया जाएगा। इसके लिए वे अभ्यर्थी जिनकी मेरिट किसी दूसरे जनपद में चयन की कटऑफ के अंतर्गत आ गई हो, वे इसके लिए एक आवेदन, ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति, जमा की गई फीस की मूल रसीद, मूल फोटो के साथ निर्धारित तिथियों पर उपस्थित हों। लेकिन अभ्यर्थियों की भीड़ मंगलवार को ही डायट में उमड़ पड़ी। राजधानी की कटऑफ में चयनित न होने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी सुबह से डायट में पहुंच कर अपनी फीस का ड्राफ्ट वापस करने की मांग करने लगे। जब जिम्मेदारों की ओर से कोई बात करने को तैयार नहीं हुआ तो अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान डायट कर्मचारियों से उनकी कहासुनी भी हुई।बात करने से इनकार करते रहे जिम्मेदारडायट में सैकड़ों अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्नाव से आई एक छात्रा ने कमरे में बैठे डायट के उप प्राचार्य जेके वर्मा व अन्य अधिकारियों से बताया कि उसकी कटऑफ दूसरे जिले में आ गई है, आज ही ड्राफ्ट चाहिए। इस पर एक अधिकारी बोले, आज नहीं मिल पाएगा। इतना कहते ही छात्रा रोने लगी और कहा, सर, प्लीज कुछ करिए वरना मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा। एक दूसरी छात्रा का ड्राफ्ट न मिलने पर उसके भी आंसू आ गए। देखते ही देखते कमरे से लेकर डायट परिसर तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ड्राफ्ट वापसी केलिए पहुंच गए। लेकिन बात नहीं बनी। जिम्मेदारों ने भीड़ देखकर कमरे का दरवाजा ही बंद करवा दिया। इस दौरान कमरे के अंदर जो भी अभ्यर्थी से उन्हें पुलिस की मदद से बाहर कर दिया गया।
वे अभ्यर्थी जो लखनऊ में चयन से वंचित रहे हों और वर्गवार, श्रेणीवार निर्धारित तिथियों में वापसी के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो वे www.dietlucknow.irg से लॉगिन कर ऑनलाइन फीस वापसी का आवेदन कर सकते हैं।
📌 लखनऊ : बीटीसी-2015 के नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होने से पहले ही निजी बीटीसी कॉलेजों ने दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स से अवैध फीस वसूली शुरू
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/2015_21.html