बस्ती : बस्ती में बीएसए कार्यालय में तैनात पटल सहायक संतोष कुमार गुप्ता को विजिलेंस गोरखपुर की पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार किया, सहायक शिक्षक शिवनाथ से स्थानांतरण के लिए 20 हजार रुपये घूस मांगी थी
बस्ती,हिन्दुस्तान संवाददाता । बस्ती में बीएसए कार्यालय में तैनात पटल सहायक संतोष कुमार गुप्ता को विजिलेंस गोरखपुर की पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार किया है। संतोष कुमार ने सहायक शिक्षक शिवनाथ से स्थानांतरण के लिए 20 हजार रुपये घूस मांगी थी। उसने सहायक शिक्षक को दक्षिण दरवाजा स्थित अपने आवास पर बुलाया था।
परसुरामपुर ब्लॉक में देईपार सल्टौआ स्थित प्राथमिक विद्यालय नेदुला पर तैनात सहायक अध्यापक शिवनाथ चौधरी का कहना है कि 30 जून 2016 में उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से अनुरोध कर अपना स्थानान्तरण प्राथमिक विद्यालय देईपार खुर्द सल्टौआ में कराया था। जुलाई और अगस्त भर वह बीएसए दफ्तर का चक्कर काटते रहे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।
बीएसए मनीराम सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने 10 दिन बाद आने की बात कही। इस दौरान अन्य शिक्षकों को तैनाती मिल गई थी। 17 सितम्बर को उसने बीएसए दफ्तर में स्थानान्तरण देख रहे बाबू संतोष कुमार गुप्ता से मुलाकात की तो उन्होंने तबादले के लिए शिक्षक से 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी। शिक्षक शिवनाथ के मुताबिक उन्होंने उसी दिन इसकी शिकायत प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर 19 सितम्बर को गोरखपुर स्थित विजिलेंस टीम से शिकायत की थी।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...