हाथरस : कृमि नाशक दवा खाकर 25 छात्राएं बीमार, छात्राओं की तबियत बिगड़ने पर कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंम्प मच गया
हाथरस। हिन्दुस्तान संवाद, हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर में शनिवार को कन्या इंटर कॉलेज में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने कृमि नाशक दवा का वितरण किया, जिसे खाकर करीब ढाई दर्जन छात्राएं बीमार पड़ गईं।
छात्राओं की तबियत बिगड़ने पर कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंम्प मच गया, उन्होंने तुरंत एम्बुलेन्स बुलाकर छात्राओं को हाथरस जंक्शन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ पर छात्राओं का इलाज चल रहा है।
छात्राओं की तबियत बिगड़ने की सूचना पर जिला मुख्यालय से सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई। सीएमओ ने इस मामले की पूरी जानकारी हासिल की। इससे पहले भी एक बार कृमि दिवस पर इस दवा को खाकर विभिन्न स्कूलों में बच्चों की तबियत बिगड़ गई थी।
📌 आजमगढ़ : कीड़े की दवा खाने के बाद पचास बच्चे बीमार, प्रभारी प्रधानाध्याक राम प्रकाश प्रजापति समेत सभी छह शिक्षकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/blog-post_72.html