गैर हाजिर 30 शिक्षकों का वेतन रोका
जागरण संवाददाता, बरेली : शिकायतों और निर्देशों के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग में सुधार नहीं हो रहा है
जागरण संवाददाता, बरेली : शिकायतों और निर्देशों के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग में सुधार नहीं हो रहा है। कागजों पर ही निरीक्षण हो रहे हैं। डीएम के पास सर्वाधिक शिकायतें समाज कल्याण विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग की पहुंच रही थीं। आदेशों के बाद अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो 30 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। जबकि एक माह से गैर हाजिर चल रहे तीन शिक्षकों का वेतन रोकने के अलावा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
डीएम के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों ने भदपुरा व रामनगर ब्लाक के प्राथमिक स्कूल चेक किए। देखा तो कई स्कूलों में अव्यवस्थाएं मिलीं। शिक्षक गायब मिले। उनकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। सूत्रों का कहना है कि कई शिक्षक अधिकारियों के चहेते थे, गैर हाजिर होने के बाद भी उन पर कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। अभिभावक निरीक्षण के दौरान यह कहते नजर आए कि यदि अधिकारी अपनी ड्यूटी ठीक से निभाएं तो सरकारी स्कूल और बेहतर हो सकते हैं। स्कूलों में नामांकन का प्रतिशत बढ़ सकता है। व्यवस्थाएं अच्छी हो सकती हैं।