एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

देशभर के 346 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड 2015

0 comments

देशभर के 346 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड 2015





अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय देशभर के 346 शिक्षकों को नेशनल टीचर अवार्ड 2015 से सम्मानित करने जा रहा है। इसमें सरकारी, सीबीएसई, केवी, नवोदय, आईसीटी, सीआईएससीई के अवार्ड शामिल हैं

खास बात है कि मंत्रालय ने सीबीएसई के यूएई के कतर स्थित शांति निकेतन इंडियन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सुभाष भास्करन नायर और दुबई स्थित जीईएमएस आवर ऑन इंग्लिश हाई स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य थॉमस मैथ्यू का नाम भी शामिल किया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर विज्ञान भवन में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड देगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  शिक्षकों को सर्वोच्च समान से सम्मानित करेंगे। अवार्ड में प्राथमिक विद्यालय शिक्षक, माध्यमिक विद्यालय शिक्षक, विशेष श्रेणी समेत संस्कृत भाषा के शिक्षक वर्ग शामिल है।

कहां से कौन अध्यापक लेगा अवार्ड:
हिमाचल प्रदेश :
बिलासपुर से श्याम लाल, मंडी से नरेश कुमार शास्त्री , सोलन के भूपेंद्र गुप्ता, सुंदरनगर के कृष्ण चंद शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर :
अनंतनाग के मुनीर अहमद खान, रियासी की कुसुम कुमारी, बटमालू के साईका भौमी बांचू व जम्मू के गोबिंद शर्मा शामिल हैं। 

चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ के राजकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के इतिहास के प्रोफेसेर डॉ. अरुण कुमार  शर्मा का नाम भी शामिल है। 

हरियाणा :
रोहतक के पहरावर की डॉ. इंदू सिंह, चरखी दादरी के राजेश कुमार, पानीपत की डॉ. मीनाक्षी शर्मा, महेंद्रगढ के डॉ. ईश्वर चंद शर्मा, नाथुपुर(गुडगांव) की सुमित्रा देवी शामिल हैं। 

पंजाब :
अमृतसर की राजविंदर कौर व बलविंदर कौर, लुधियाना के मेघदास व जगराओं के परमिंदर सिंह, मानसा के ओमप्रकाश सेतिया,अमृतसर की मनदीप कौर,फाजिल्का केराजेंद्र कुमार का नाम है। 

उत्तर प्रदेश :
सिद्धार्थनगर के नसीम अहमद, बिजनौर के प्रकाश चंद्र चक्रवर्ती, फरुर्खाबाद की भारती मिश्रा, उन्नाव की सुधा देवी शुक्ला, सुल्तानपुर के कृष्ण प्रसाद  यादव बदायूं के कुंवरसेन व असरार अहमद खां, बस्ती के राम गुलाम, गाजियाबाद की शादाब कमर, चोपन के उमा शंकर सिंह, एटा के मुनीष चंद्र, बलिया के विक्रम सिंह यादव, पीलीभीत के अब्दुल वाहिद, बाराबंकी के सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, जौनपुर के सत्यप्रकाश पांडेय, राजगढ़  मीरजापुर की रामसवारी देवी व लखनऊ के फजील अहमद खान शामिल हैं।

जबकि विशेष श्रेणी में प्रतापपुर के अजीत कुमार द्विवेदी, फरुर्खाबाद की चमन शुक्ला, गाजियाबाद की सुधारानी कटियार, आगरा के डॉ. सत्यप्रकाश, फिरोजाबाद के डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव,लखनऊ की वंदना कुमारी, सोनभद्र के डॉ. विजेंद्र सिंह, आजमगढ़ के अनवर जहां, मैनपुरी केरामनारायण बाथम, मुजफ्फरनगर के वशिष्ठ भारद्वाज, इटावा के डॉ. राजीव कुमार का नाम है। जबकि संस्कृत शिक्षक में गोरखपुर के डॉ. हरिद्वार शुक्ला, देवरिया के सतीश चंद्र तिवारी शामिल हैं।

उत्तराखंड :
देहरादून के हुकुम सिंह उनियाल, उधम सिंह नगर की विद्या लोहानी, चमोली की रजनी नेगी, अल्मोडा के कल्याण सिंह मनकोटी, हल्द्वानी के विपिन चंद्र पांडे, देहरादून के प्रदीप कुमार डबराल व पिथौरागढ़ के नंद रावत का नाम शामिल हैं। 
---------
सीबीएसई: 
लुधियाना की डॉ. परमजीत कौर, नोएडा के प्रधानाचार्य शरद चंद्र तिवारी, चंडीगढ़ के अरुण कुमार, यूपी में सोनभद्र के पीसी फिलिप, दिल्ली की सुनीता तंवर, दुर्गा टंडन, अनुराधा जोशी शामिल हैं। जबकि संस्कृत भाषा के कानपुर के हरि प्रसाद शर्मा का नाम शामिल हैं।

केंद्रीय विद्यालय  संगठन 
देहरादून की सरिता मेहता व चंपा नेगी, शाहजहांपुर के सनोवर अबद, कानपुर के अवधेश कुमार कौशल,दिल्ली की बबिता जैन व धीर सिंह, रश्मि मिश्रा, विनोद कुमार शामिल हैं। जबकि संस्कृत शिक्षक में फरीदाबाद के वीरेंद्र कुमार, चंडीगढ़ के राम दीया, दिल्ली के डॉ. चतुरा नंद चौधरी हैं।

सीआईएससीई  और आईसीटी :
लखनऊ के सुरेंद्र कुमार गौर का नाम शामिल है। जबकि आईसीटी अवार्ड में बाराबंकी के आशुतोष आनंद व शिमला के अमित कुमार का नाम है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।