सूची में 36 नाम दो जगह दर्ज मिले!
जिले भर में डायट और निजी स्कूल मिलाकर बीटीसी की 11 सौ सीटें हैं। इनमें हाई मेरिट के 200 आवेदकों का प्रवेश डायट में लिया जाना है। इसके बाद विकल्प के आधार पर स्कूलों का आवंटन करने का प्रावधान है। अंतिम प्रवेश सूची से हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों के नाम गायब होने पर आवेदकों ने डीएम से शिकायत की थी।
कई ग्रुपों में अलग-अलग हुई शिकायतों को डीएम ने संज्ञान लिया और डीआईओएस नंदलाल यादव, एसडीएम सदर अभिनव रंजन, अपर एसडीएम वरुण पांडेय समेत तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने पहले ही दिन चयन से संबंधित सभी अभिलेख सील कर दिया था।
गुरुवार को टीम सुबह 10 बजे ही डायट पहुंच गई और प्राचार्य रविशंकर के सामने संबंधित अभिलेख खंगालने शुरू कर दिए। विभागीय सूत्रों की मानें, तो सूची में तीन दर्जन आवेदकों के नाम दो-दो स्थानों पर अंकित हैं। इतना ही नहीं कई अभ्यर्थियों की मेरिट घटाई, बढ़ाई गई है।
हालांकि कमेटी में शामिल अधिकारियों ने किसी तरह की कोई जानकारी देने से मना कर दिया है। डीआईओएस नंदलाल यादव का कहना है कि अभी अभिलेखों का मिलान किया जा रहा है। सभी अभिलेखों के मिलान के बाद कुछ कह पाना संभव होगा।