बलिया : दिल से सलाम, बीएसए के हाथों नियुक्ति पत्र पा फफक पड़ी सुधा, बीएसए ने शिक्षक परिवार की माली हालत को देखते हुए अपनी तरफ से शिक्षक की बेवा को 50 हजार रुपये की धनराशि सौंपते हुए श्राद्घ कर्म करने को कहा
बलिया। बीएसए डॉ़ राकेश सिंह को अपने दर पर देख मृत शिक्षक अखिलेश की पत्नी सुधा देवी फफक पड़ी। सुधा के करूण-क्रंदन ने न सिर्फ बीएसए को, बल्कि वहां मौजूद हर शख्स को गमगीन कर दिया। बीएसए ने खुद को संभालते हुए सुधा को भरोसा दिलाया कि पूरा बेसिक शिक्षा विभाग दुख की इस घड़ी में उसके साथ है। शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्रावि गढ़मलपुर पर तैनात शिक्षक अखिलेश कुमार की असामयिक निधन पर शोक संवदेना व्यक्त करने बीएसए डॉ़ राकेश सिंह शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पहुंचे।
बीएसए ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव न सिर्फ मदद का आश्वासन दिया, बल्कि लगे हाथ मृत शिक्षक की पत्नी सुधा देवी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नियुक्ति पत्र भी पकड़ा दिया। सुधा की नियुक्ति पैतृक गांव चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के उप्रावि भादपा पर की गयी है।
यही नहीं, बीएसए ने शिक्षक परिवार की माली हालत को देखते हुए अपनी तरफ से शिक्षक की बेवा को 50 हजार रुपये की धनराशि सौंपते हुए श्राद्घ कर्म करने को कहा। उपस्थित लोगों के समक्ष बीएसए ने कहा कि जल्द ही अखिलेश की विभागीय देयताओं को रिलीज कर दिया जायेगा। मेरा प्रयास होगा कि इस परिवार को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। हमें आजीवन इस बात का मलाल रहेगा कि समय रहते मैं अखिलेश की मदद नहीं कर पाया। मौके पर बीईओ राकेश सिंह, वरिष्ठ पटल सहायक अजय पांडेय व रवि यादव मौजूद रहे।