कन्नौज : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को वितरित की गई एल्बेंडाजॉल खाने से 50 बच्चे बेहोश बनी मुसीबत
गुरसहायगंज, (कन्नौज) संवाद सूत्र : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को वितरित की गई एल्बेंडाजॉल दवा बच्चों के लिए मुसीबत बन गई। स्कूल में वितरित की गई दवा खाते ही 50 बच्चे बेहोश हो गए। उसके बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई। उसके बाद बीमार हुए सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है।
शनिवार को महर्षि निशंक इंटर कालेज नवादा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 348 बच्चों को एल्बेंडाजॉल दवा खिलाई गई। जैसे ही छात्र-छात्राओं ने दवा खाई तो बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। धीरे-धीरे उल्टी दस्त के साथ बच्चे बेहोश होने लगे। आनन-फानन प्रधानाचार्य लाखन ¨सह वर्मा ने जिलाधिकारी डा. अशोक चंद्रा व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पचौरी को सूचना दी। आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम विद्यालय पहुंची। टीम बेहोश बच्चों को सीएचसी ले गई। वहां बच्चों का उपचार किया गया। इसमें से कक्षा सात की छात्रा शोभा, कक्षा 10 की ज्योति, कक्षा 11 की रवीना, कक्षा छह के छात्र अजय, कक्षा छह की छात्रा कोमल व सौरभ की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं के परिजन विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। इससे विद्यालय प्रशासन सकते में आ गया।
ये बच्चे हुए बीमार
टेबलेट खाने के बाद कमलेश कुमारी (16), श्वेता राजपूत (15), अनामिका (16), रंगलाल (14), शनि (11), शिवा (12), सचिन (13), जयंती (14), देवयंती देवी (15), नीलेश कुमार (16), वंदना (13), रीना (14), प्रियंका (13), पलक (14), दिव्या (14), कोमल (14), कल्पना (12), राधिका (12), रचना (12), कोमल (12), अजय कुमार (12), राजू यादव (12), आदित्य तिवारी (14), मोहित (12), खुशबू (12), अंजू (12), डोली (12), गौरव (12), राधा (12), राबिया (12), दीक्षा (12), शिवानी (12), अर्चना (12), सुकीर्ति (13), पलक देवी (13), अंजलि राजपूत (13), रेखा (16), दिवांशु (12), हरिओम (17), नीलेश (18), अशोक (13), शोभा (14), ज्योति (20), रवीना (20), अजय (10), रजनीश (9), अशोक (09), चमन (10), हरिओम (10), दीक्षा (10) गश खाकर विद्यालय में गिर गये तथा कई पेट दर्द, उल्टी व दस्त से बेहाल होकर जमीन पर गिर पड़े।
एडीएम व सीएमओ ने भी लिया जायजा
अपर जिलाधिकारी एके वैश्य व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पचौरी, एसीएमओ डा. केसी राव सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने बीमार छात्र-छात्राओं का हालचाल लेकर उपचार के संबंध में दिशा निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि दवा खाने से बच्चे कैसे बीमार हुए इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित, नोडल अधिकारी डा. जेआर ¨सह, एसीएमओ डा. केसी राव की समिति विद्यालय पहुंचकर जांच करेगी।
दवा का लिया नमूना
एमओआईसी ने कहा कि एल्बेंडाजॉल का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक साथ नौ विद्यालयों में किया गया था। जिसमें रामाश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए 775, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरापुर के लिए 66, गोमती देवी इंटर कालेज के लिए 428, सरोजनी देवी इंटर कालेज के लिए 700, महर्षि निशंक इंटर कालेज नवादा 774, विमला देवी बृजमोहन लाल इंटर कालेज सरायप्रयाग के लिए 1064, एसईएन इंटर कालेज में 531 छात्र-छात्राओं के लिए दवा नियमानुसार वितरित की गई थी। इसमें कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है। महर्षि निशंक इंटर कालेज में वितरित की गई दवा का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है।
📌 कन्नौज : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को वितरित की गई एल्बेंडाजॉल खाने से 50 बच्चे बेहोश बनी मुसीबत
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/50_10.html