लखनऊ : प्रत्येक राजकीय विद्यालय को मिला 50 हजार रुपए का बजट, डीआईओएस ने जारी किए निर्देश
👉 राजकीय विद्यालयों में उपकरणों की मरम्मत। क्रय -25 हजार रुपए
👉 बिजली-पानी के बिल का भुगतान-15 हजार रुपए
👉पुरस्तकालय के लिए पुस्तकों के क्रय के लिए-10 हजार रुपए
लखनऊ । राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2016-17 के लिए राजधानी के प्रत्येक राजकीय बालक एवं बालिका विद्यालयों को 50-50 हजार रुपए का बजट जारी कर दिया गया गया है। वार्षिक विद्यालय अनुदान के तहत दिए गए इस बजट में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उपकरणों की मरम्मत, बिजली तथा पानी के बिलों का भुगतान एवं पुस्तकालय के लिए किताबों की खरीददारी की जा सकेगी। प्रत्येक क्रय सामग्री के लिए धनराशि निर्धारित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।राजकीय स्कूलों के लिए स्वीकृत किए गए इस बजट में विद्यालय के पानी, बिजली के बिलों के भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साथ ही आवश्यकतानुसार विद्यालय के लिए अन्य जरूरी उपकरण खरीदे जा सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक समस्त सामग्री का क्रय स्कूल मैनेजमेंट डेवलेपमेंट कमेटी द्वारा अनुमोदन के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों के पास विद्यालय विकास अनुदान मद में 50 हजार रुपए की धनराशि अवशेष है, उन विद्यालयों को इस वित्तीय विर्ष 2016-17 में 50 हजार रुपए तक के व्यय की ही स्वीकृति प्राप्त हुई है। इससे अधिक का व्यय नहीं किया जाएगा।