लखनऊ : 6.5 लाख बच्चे खाएंगे पेट के कीड़े मारने की दवा, ऑरेंज फ्लेवर की अलबेंडाजॉल मंगवाई गई, अगर बच्चे दवा खाने रह जाते हैं तो 19 सितंबर को दोबारा दवा खिलाई जाएगी।
लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार नैशनल डिवॉर्मिंग-डे (एनडीडी) प्रोगाम के तहत राजधानी के करीब 6.5 लाख बच्चों को अलबेंडाजॉल(पेट के कीड़े मारने की दवा) खिलाई जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल अस्पताल में परिवार कल्याण राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षक एवं आशाबहुओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
बच्चों को एनीमिया, कुपोषण समेत दूसरी बीमारियों से बचाव के लिए एक वर्ष से 15 वर्ष की आयुवर्ग के 6.58 लाख बच्चों को अलबेंडाजॉल टेबलेट खिलाई जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से यह कार्यक्रम एनडीडी प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है। इसके तहत एक दिन में जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम को गिनीज बुक में दर्ज करवाने की कोशिश की जाएगी। अगर बच्चे दवा खाने रह जाते हैं तो 19 सितंबर को दोबारा दवा खिलाई जाएगी। नोडल प्रभारी नीलमा पाठक ने बताया कि बच्चों के स्वाद को देखते हुए ऑरेंज फ्लेवर की अलबेंडाजॉल मंगाई गई है।