कौशाम्बी : मध्याह्न भोजन से 7 बच्चे बीमार, डॉक्टरों ने सभी को वायरल फीवर से पीड़ित बताया।
मंझनपुर, निज संवाददाताअ । सिराथू ब्लॉक के देवभिटा प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले सात नौनिहाल गुरुवार को मध्यान्ह भोजन करने के बाद बीमार हो गए। बच्चों की तबीयत बिगड़ते ही फूड प्वाइजनिंग की आशंका से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आननफानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि नहीं हुई। डॉक्टरों ने सभी को वायरल फीवर से पीड़ित बताया।
कोखराज इलाके के ककोढ़ा गांव का रोहित (5) पुत्र बनवारी, पूनम (6) पुत्री देवराज, राजकुमार (4) पुत्र बनवारी, रेखा देवी (4) पुत्री रामराज, लक्ष्मण (6) पुत्र बनवारी, अंकित (3) पुत्र देवराज व रामआधार (5) पुत्र राजाराम देवभिटा प्राथमिक स्कूल में पढ़ते हैं। इन बच्चों के परिजनों ने बताया कि एमडीएम खाने के बाद सभी की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसे लेकर घरवाले परेशान हो गए।
वहीं, शिक्षा विभाग के अफसरों और शिक्षकों ने भी पसीना छोड़ दिया। परिजन आननफानन में सभी नौनिहालों को लेकर जिला अस्पताल आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को राहत मिल गई। फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि नहीं हुई।
इलाज करने वाले डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि बच्चों को वायरल फीवर था। इसलिए इन बच्चों को उल्टी हो रही थी। इधर, अस्पताल पहुंचने के बाद एबीएसए ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना।