जनपद को आवण्टित किये जायें शिक्षकों के 800 पद
ललितपुर : बीटीसी संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। कहा- जनपद में सह
ललितपुर : बीटीसी संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। कहा- जनपद में सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती के लिये 800 सीटों का आवण्टन कराने की माँग की गई, ताकि बीटीसी एवं टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का सपना साकार हो सके।
ज्ञापन में बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बीटीसी उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण आदि से संबंधित अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक पदों पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियाँ की जाना है तथा जनपद से रिक्त पदों का विवरण भी माँगा है। ज्ञापन में कहा गया कि 15000 शिक्षकों की भर्ती के तहत जनपद में 150 सीटे तथा 16448 पदों के सापेक्ष 216 पद आवण्टित किये गये, जिसमें टीईटी पास शिक्षामित्रों, डीएलएड एवं बीएलएड अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने की पात्रता दी गई और उनकी नियुक्तियाँ भी हुई, जिसके चलते लगभग 400 टीईटी उत्तीर्ण बीटीसी अभ्यर्थी सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति से वंचित रह गये। ज्ञापन में कहा गया कि आगामी भर्ती हेतु उर्दू बीटीसी, डीएलएड, बीएलएड व विशिष्ट बीटीसी (शिक्षामित्रों) की संख्या भी लगभग 400 है। इस प्रकार बीटीसी (टीईटी उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को मिलाकर रिक्त पदों की संख्या 800 से अधिक हो जायेगी। बताया कि जनपद के लिये सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिये 800 सीटे आवण्टित नहीं की जाती है तो बीटीसी (टीईटी उत्तीर्ण) बेरोजगार अभ्यर्थी नियुक्ति पाने से वंचित रह जायेंगे। लिहाजा जनपद में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिये कम से कम 800 पद आवण्टित किये जायें। ज्ञापन पर रानीराम, नितेश कुमार राज, दिनेश कुमार सुमन, नन्दकिशोर प्रजापति, अनन्दीलाल, बलराम, अभिषेक अहिरवार, नरेन्द्र रजक, अजय नायक, मनोहरलाल, भरत, शुाभम रिछारिया, अनुराधा, प्रीति रायकवार, रूचि मलैया, रितिका लिटौरिया, मनोज रजक, माधुरी, कीत्रि, आशी, शालिन, जया, अभिषेक, पीयूष, सुमन सिहारे, मीनू पुरोहित, शरद यादव, अंशुल जैन, किरन, विभा, वन्दना, नीतू वर्मा, श्रीराम, धर्म सिंह, अभिषेक राजपूत, आशीष नामदेव, नम्रता जैन, प्रीति बिरथरे, नरेन्द्र कुमार, पवन कुमार, दिलीप, रामशरण, जितेन्द्र के हस्ताक्षर थे।