संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में हुआ सम्मान
संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में सम्मान समारोह हुआ। उत्कृष्ट कार्य के लिए सेवानिवृत्त तीन खंड शिक्षाधिकारियों के साथ दस शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यहां शिक्षकों ने कार्यों व आदर्शों से प्रेरणा लेकर कार्य करने का संकल्प लिया।
समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए नपा चेयरमैन जगत जायसवाल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता उसकी समाज में भूमिका रहती है। शिक्षा क्षेत्र में कार्य की मिशाल कायम करने वालों का सम्मानित करके खुशी हो रही है। विशिष्ठ अतिथि जीजीआइसी प्रधानाचार्य निशा यादव ने कहा कि संगठन के समारोह करके सभी का मान बढ़ाया है। आगे भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। प्रभारी बीएसए डा. नरेंद्र कुमार ¨सह व खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद संध्या चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन का कार्य सराहनीय है। अध्यक्षता करते हुए प्राशिसं संरक्षक गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि खलीलाबाद ब्लाक इकाई ने सभी संगठनों को एक साथ आमंत्रित करके एतिहासिक कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम संयोजक ब्लाक अध्यक्ष रामसरन यादव ने कहा कि मार्गदर्शकों के कार्यों प्रेरणा लेने के लिए कार्यक्रम किया गया।
संबोधित करने वालों में बीइओ आरडी प्रसाद, इफ्तेखार अहमद, मेराज अहमद,मीरा भारती, अर¨वद चौधरी, अशोक गुप्ता, विजयनाथ यादव, चंद्रप्रकाश शर्मा, अब्दुर्रहीम, अख्तर आलम, रणजीत ¨सह, जुबेर अहमद आदि ने संबोधित किया।
संचालन असवारूल हक व जिला व्यायाम शिक्षक इंद्रेश पांडेय ने किया।
इस मौके अब्दुलाह, सभासद वीरेंद्र यादव, विजय यादव, इंदू यादव, सुभ्रदा ¨सह, विजय लक्ष्मी, शोभा¨सह राठौर, शाबाना खान, अंजू पाठक, साकेत राय, हरिराम ¨सह, पंकज शर्मा, सोएब, धीरचंद्र रावत, हनुमान चौरसिया, लुदिया टेटे, अमरेश चौधरी, उमाकांत मौर्य अनेक शिक्षक व विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
-----
इनका हुआ सम्मान
खलीलाबाद ब्लाक पूर्व खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन ¨सह, पौली के श्रीप्रकाश मिश्र, नाथनगर के चंद्रभूषण त्रिपाठी के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक रामउजागिर दूबे, जयराम ¨सह, पलकधारी, दयाराम मौर्य, सुखलाल, भागवत यादव, फूला राय, रामबेलास, लोरिक यादव को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न आदि प्रदान कर सम्मानित करते हुए दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना कर गई।
-------
आप आएं हमें निधि मिल गई.
- यहां खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल की बालिकाओं ने मीरा भारती के दिशा निर्देशन में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सरस्वती वंदना के साथ आप आएं हमें निधि मिल गई से अतिथियों का स्वागत करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा इसमें सोनी वर्मा, कुमकुम वर्मा, संध्या गौतम, सोनिया, नंदनी राव, खुशबू गुप्ता, कविता, मोहिनी, माधुरी, सलोनी आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही।