कानपुर : सस्पेंड होंगे बीईओ, बीएसए के खिलाफ भी कार्रवाई, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक और यूनिफार्म न बांटे जाने से कमिश्नर नाराज
प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक और यूनिफार्म न बांटे जाने से नाराज कमिश्नर मो. इफ्तिखारुद्दीन ने कानपुर देहात, औरैया और फर्रुखाबाद के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) को निलंबित करने का आदेश दिया है। इसकी सिफारिश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा और निदेशक बेसिक शिक्षा से भी की है। इन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव को लिखा गया है।
कमिश्नर ने गुरुवार को मंडलीय विकास कार्यों, पाठ्य पुस्तक वितरण और यूनिफार्म वितरण की समीक्षा की। इस दौरान अफसरों की लापरवाही सामने आई। पता चला कि बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर फील्ड में काम नहीं कर रहे हैं। पुस्तक वितरण की रिपोर्ट ऑफिस में बैठकर ही बना दी गई। कमिश्नर ने बताया कि कानपुर देहात में अभी पांच और फर्रुखाबाद में छह फीसदी यूनिफार्म बंट पाई है। औरैया और फर्रुखाबाद में पुस्तक वितरण की प्रगति जीरो है।
कमिश्नर को दी झूठी रिपोर्ट, जांच होगी
वित्तीय वर्ष 2012-13 के लोहिया आवासों के निर्माण में गड़बड़ी पकड़ी गई है। जो आवास अधूरे हैं, उन्हें भी बनाने की झूठी रिपोर्ट कमिश्नर को दे दी गई। इस पर कमिश्नर ने संयुक्त विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी। कमेटी में एडी बेसिक को रखा गया है। यह कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। हैंडपंप निरीक्षण की गलत रिपोर्ट देने पर मंडल स्तरीय अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश कमिश्नर ने दिया है।
डीपीआरओ को चेतावनी
ग्रामीण विकास और स्वच्छ शौचालय के निर्माण में हीलाहवाली से नाराज कमिश्नर ने कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को चेतावनी दी है। कमिश्नर ने कहा कि डीपीआरओ के कामकाज में सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की सिफारिश शासन से की जाएगी।