लखनऊ : रसोइयों ने दी कार्यबहिष्कार की चेतावनी, राजधानी के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील तैयार करने वाले रसोइए इस समय भुखमरी की कगार पर
लखनऊ । राजधानी के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील तैयार करने वाले रसोइए इस समय भुखमरी की कगार पर हैं। हजारों बच्चों का खाना तैयार करने वाले इन रसोइयों को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण एक हजार रुपए का मानदेय भी समय पर नहीं दे पा रहा है। पिछले तीन महीनों से इन्हें दिए जाने वाला मानदेय तक रोक दिया गया है।
परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक, बेसिक स्कूलों के अलावा मदरसों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को निशुल्क मिड-डे-मील देने की व्यवस्था है। राजधानी के 2029 परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं राजकीय विद्यालयों में दो लाख से अधिक बच्चों को मिड-डे-मील दिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में मिड-डे-मील रसोइया बनाते हैं। इन्हें प्रत्येक माह 1 हजार रुपए का मानदेय दिए जाने का प्रावधान है लेकिन मई से लेकर अब तक मानदेय का एक पैसा भी नहीं दिया गया। रसोइयों का कहना है कि यदि जल्द ही मानदेय नहीं दिया गया तो कार्य बहिष्कार किया जाना मजबूरी होगी।