महराजगंज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण को लेकर प्रधान ने प्रधानाध्यापक को दी गाली और मारपीट, फाडे़ सरकारी अभिलेख ।
घटिया ड्रेस बांटने से रोकने पर हेडमास्टर को पीटा
महराजगंज । प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में बच्चों को सही नाप की ड्रेस मिल सके इस उद्देश्य से सरकार ने उनका नाप लेने के बाद ही ड्रेस सिलवाने का आदेश दिया है। लेकिन मंगलवार को महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के महुआरी जूनियर हाईस्कूल पर इस आदेश की दुहाई देते हुए ग्राम प्रधान के पति को घटिया कपड़े की रेडीमेड ड्रेस बांटने से रोकना हेडमास्टर रामकेवल प्रसाद को महंगा पड़ गया।
आरोप है कि प्रधान पति को यह बात इतनी नागवार लगी कि उसने हेडमास्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं उसने स्कूल में रखे रजिस्टर को फाड़ भी दिया। घटना के बाद हेडमास्टर श्री प्रसाद ने कोल्हुई थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन थानेदार ने जांच करने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया। घटना से नाराज जिले के शिक्षक संगठनों ने बुधवार से आंदोलन की चेतावनी दी है।