बुलन्दशहर : खाली स्कूल छोड़ दूसरे ब्लाकों में दे दी तैनाती, प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की प्राथमिक विद्यालय के हेड पर पदोन्नति हुई
बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की प्राथमिक विद्यालय के हेड पर पदोन्नति हुई है। शिक्षिकाओं ने पदोन्नति के बाद विरोध किया है कि संबंधित ब्लाक में विद्यालय खाली है। शिक्षा विभाग के अधिकारी उस ब्लाक से दूर के ब्लाकों में भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि है कि प्राथमिक विद्यालयों में जहां प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं, वहीं तैनाती दी जाए।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों के पद पर तैनात शिक्षकों की प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति हुई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों की काउंसि¨लग कराकर शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटित कर दिए गए। जबकि अधिकारियों ने उन विद्यालयों को काउंसि¨लग में शामिल नहीं किया, जिस ब्लाक में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे। इससे शिक्षक-शिक्षिकाओं में काफी नाराजगी है। शिक्षिकाओं ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि सिकंदराबाद ब्लाक के जिन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं, उनमें ही शिक्षिकाओं की तैनाती कर दी जाए। उन्होंने दूसरे ब्लाक में न भेजा जाए। शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि यह केवल पैसा उगाही के लिए ऐसा किया गया है। अधिकारियों को जानकारी है कि संबंधित ब्लाक में प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त हैं, तो उन विद्यालयों को काउंस¨लग में क्यों शामिल नहीं किया गया। यदि उन विद्यालयों को शामिल किया जाता तो शायद अधिकारियों की कमाई का साधन बंद हो जाता। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सीडीओ और जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने बताया कि डायट प्राचार्य से खाली रह गए स्कूलों के लिए बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिस ब्लाक में शिक्षिकाएं तैनात हैं, उन ब्लाकों में विद्यालय खाली हैं तो वहां तैनाती दी जाएगी। डायट प्राचार्य आरएसके सुमन ने बताया कि शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जाएगा।