विद्यालय आवंटन में शिक्षकों से हो रही वसूली
बलिया : अंतर जनपदीय तबादले से जिले में आए शिक्षकों ने विद्यालय आवंटन के नाम पर विभागीय स्तर से की जा रही अवैध वसूली के विरुद्ध जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने कहा कि जिले में आए अध्यापकों को मनमाने तरीके से विद्यालय आवंटित किए जा रहे हैं। इस संबंध में बेसिक कार्यालय के कर्मियों से पूछने पर कोई भी स्पष्ट नहीं मिल रहा है। गैर जनपदों से आए दर्जनों शिक्षक 30 अगस्त को यहां ज्वाइन किया लेकिन आज 14 सितंबर तक उनको कोई भी विद्यालय नहीं दिया गया। इस संबंध में बीएसए के स्टेनो से पूछने पर उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं दी। कार्यालय के लोगों से ही जानकारी मिली कि इसमें शिक्षकों से अवैध वसूली कर 60-70 लोगों को उनके घर के नजदीक के विद्यालयों में तैनाती दे दी गई है। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले में 156 शिक्षक बाहर से आए हैं। ऐसे में उनसे विद्यालय देने के नाम पर भी वसूली हो रही है। इसकी वजह से काफी शिक्षक अपने को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। इस तरह की विभागीय हीलाहवाली से शिक्षकों की स्थिति काफी खराब हो गई है जिससे उनको तत्काल न्याय दिलाया जाए। ज्ञापन देने में धर्मेंद्र, सच्चिदानंद, अरुण कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, छोटेलाल, जाकिर हुसैन, सरोज, संतोष, लल्लन प्रसाद मौर्य आदि मौजूद
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...