हाथरस : वाट्सएप पर ले रहे गुरुजी की हाजिरी, सादाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण का बनाया खाका
हाथरस : अधिकांश लोगों ने वाट्सएप को भले ही मनोरंजन का जरिया मान रखा हो, लेकिन एक शिक्षा अधिकारी ने इसे निगरानी का मजबूत हथियार बना लिया है। उन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों का ग्रुप बनाकर हाजिरी रजिस्टर की फोटो लेनी शुरू कर दी है। इसमें जिसके दस्तखत नहीं, वो गैरहाजिर। पूरे पन्ने की फोटो खिंच जाने से हेरफेर की गुंजाइश भी नहीं। निरीक्षण के तय अफसर भी सही वक्त पर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं, क्योंकि जब भी फोटो पोस्ट करेंगे, वाट्सएप समय बता देगा।
तकनीक का यह शानदार प्रयोग किया है, खंड शिक्षा अधिकारी सादाबाद जितेंद्र चौधरी ने। उन्होंने ब्लॉक के सभी एनपीआरसी और एबीआरसी का एक वाट्सएप ग्रुप बना दिया है। इनकी जिम्मेदारी है कि रोजाना विद्यालयों में सुबह आठ बजे पहुंचें। साढ़े आठ बजे तक वहीं रुकना है। उनसे हाजिरी रजिस्टर की फोटो वाट्सएप पर मंगा लेते हैं। इससे जो शिक्षक आ गए, उन्हीं की उपस्थिति दर्ज हो पाती है। जो शिक्षक समय से नहीं आए, उनकी पोल खुल जाती है। उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो जाती है। खंड शिक्षा अधिकारी के इस प्रयास से मनमानी करने वाले शिक्षक भी समय से आने को मजबूर हैं।
ये आइडिया कमाल का है सर जी : एक आइडिया किसी भी काम को कितना सहज बना सकता है, यह उसका एक बढ़िया उदाहरण है। एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने ऐसा सोचा जो पूरे सिस्टम को ठीक करने में सक्षम है। यह व्यवस्था पूरे जिले में लागू हो जाए तो क्या कहना।
बता दें कि जिले में करीब 1500 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। शिक्षकों की मनमानी रोकने के लिए वाट्सएप का प्रयोग किया है। इससे स्कूलों की निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। यदि शिक्षकों को कोई सूचना देनी होती है तो भी वे वाट्सएप के जरिए भेज देते हैं।
-जितेंद्र चौधरी खंड शिक्षा अधिकारी, सादाबाद।